Home » आरती » श्री कृष्ण जी की आरती
krishna ji

श्री कृष्ण जी की आरती

हम सभी कृष्ण जी के भक्त हैं जिनकी सभी लीलाएं अपरम्पार हैं| आओ हम सभी भक्तजन भगवान श्री कृष्ण जी की आरती करें। श्री कृष्ण ने अपने पूर्ण जीवन काल में हर पल जीवन का एक पाठ पढ़ाया है| भगवान श्री कृष्णा माँ यशोदा और नन्द के पुत्र हैं | बचपन में येभगवान श्री कृष्ण जी के कई नाम हैं भगवान माखनचोर के नाम से प्रसिद्ध हैं | श्री कृष्णा के रूप पर समस्त गोपियाँ मोहित थीं |

श्रीकृष्ण भगवान की आरती (God Krishna Aarti in Hindi)

ॐ जय श्री कृष्ण हरे, प्रभु जय श्री कृष्ण हरे
भक्तन के दुख टारे पल में दूर करे. जय जय श्री कृष्ण
हरे….

परमानन्द मुरारी मोहन गिरधारी.
जय रस रास बिहारी जय जय गिरधारी.जय
जय श्री कृष्ण हरे….

कर कंचन कटि कंचन श्रुति कुंड़ल माला
मोर मुकुट पीताम्बर सोहे बनमाला.जय जय
श्री कृष्ण हरे….

दीन सुदामा तारे, दरिद्र दुख टारे.
जग के फ़ंद छुड़ाए, भव सागर तारे.जय जय
श्री कृष्ण हरे….

हिरण्यकश्यप संहारे नरहरि रुप धरे.
पाहन से प्रभु प्रगटे जन के बीच पड़े. जय जय
श्री कृष्ण हरे….

केशी कंस विदारे नर कूबेर तारे.
दामोदर छवि सुन्दर भगतन रखवारे. जय जय
श्री कृष्ण हरे….

काली नाग नथैया नटवर छवि सोहे.
फ़न फ़न चढ़त ही नागन, नागन मन मोहे. जय जय
श्री कृष्ण हरे….

राज्य विभिषण थापे सीता शोक हरे.
द्रुपद सुता पत राखी करुणा लाज भरे. जय जय
श्री कृष्ण हरे….

ॐ जय श्री कृष्ण हरे.

श्री कृष्ण चालीसा

बाल कृष्ण के वॉलपेपर

Lord Krishna Wallpapers

Radha Krishna Wallpapers

Bal Krishna Wallpapers

Check Also

maa radha

श्री राधा जी की आरती

माँ श्री राधा विष्णु भगवान की अर्धांगिनी श्री लक्ष्मी जी का ही अवतार हैं। राधा-कृष्ण …