Home » वॉलपेपर » भगवन गणेश के वॉलपेपर
ganesha and shiva

भगवन गणेश के वॉलपेपर

bhagwan ganesh

 वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्यसमप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

lord-ganesha-vinayak-wallpaper

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

ganesha and shiva

एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥

ganpati bhagwan

पान चड़ें, फूल चड़ें और चड़ें मेवा ।
लडुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥

lord ganesha

अंधें को आँख देत, कोड़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

gajanan ganpati

सूरश्याम शारण आए सफल कीजे सेवा |
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

lord-ganeshji-wallpaper

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

siddhivinayak

Check Also

मां लक्ष्मी के वॉलपेपर

देवी लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है। आज के युग में …

One comment

  1. हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल चतुर्थी को हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। गणेश पुराण में वर्णित कथाओं के अनुसार इसी दिन समस्त विघ्न बाधाओं को दूर करने वाले, कृपा के सागर तथा भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र श्री गणेश जी का आविर्भाव हुआ था।